सुमन कनोजे को महिला चेंबर भिलाई की कमान, नेतृत्व में दिखेगा नया जोश
व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका और सामाजिक योगदान को देखते हुए मिली जिम्मेदारी, महिला उद्यमिता को मिलेगा नया आयाम

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला इकाई ने नेतृत्व में बदलाव करते हुए सुमन कनोजे को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अपने सामाजिक योगदान, संगठनात्मक दक्षता और व्यापारिक अनुभव के कारण उन्हें यह पद सौंपा गया। उनके नेतृत्व में अब महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण और प्रशिक्षण के लिए नई योजनाएं शुरू की जाएंगी।
भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला इकाई भिलाई की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुमन कनोजे को औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन और भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपते हुए बताया कि उनके सक्रिय सामाजिक योगदान और नेतृत्व कौशल को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें सौंपा गया है। महिला चेंबर के संरक्षक पद पर गीता वर्मा तथा प्रभारी पद पर सरोजनी पाणिग्रही को मनोनीत किया गया है।
पदभार ग्रहण करते हुए श्रीमती सुमन कनोजे ने कहा कि वे महिला उद्यमियों के विकास और उनके व्यवसायिक क्षितिज को विस्तृत करने के लिए प्रशिक्षण, जागरूकता, और नेटवर्किंग कार्यक्रमों की एक प्रभावी कार्ययोजना पर काम करेंगी। उन्होंने बताया कि चेंबर की महिला इकाई महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु कार्यशालाएं, संवाद कार्यक्रम एवं अवसरों के सृजन पर विशेष फोकस करेगी।
इस अवसर पर चेंबर द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की सूची भी जारी की गई। प्रेम रतन गहलोत, नरेश वासवानी, विकास सिंघल, चिन्ना राव, सुषमा जेठानी समेत कई प्रमुख नाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए। वहीं, कैलाश बत्रा, विनोद वासवानी, भूषण अदलखा, पवन अग्रवाल, मनोज जैन सहित अन्य व्यापारिक प्रतिनिधियों को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अजय भसीन ने कहा कि इन पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों का भी प्रभार सौंपा गया है ताकि संगठन और व्यापारिक समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
कार्यकारिणी सदस्यों अनिल अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी, सुनील मिश्रा, शंकर सचदेव सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी नवमनोनीत प्रतिनिधियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह टीम चेंबर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।