ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ने छीनी युवा जान: रायपुर में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की दर्दनाक मौत

ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ने छीनी युवा जान: रायपुर में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की दर्दनाक मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब निखिल तेज रफ्तार बाइक से जा रहे थे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।

निखिल (22) पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र थे और हाल ही में अपने करियर की दिशा तय कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंत्री केदार कश्यप घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। परिवार में इस असमय हादसे से गहरा शोक व्याप्त है। वहीं राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।