रायपुर में ट्रैफिक रूल्स तोड़कर पुलिस से बहसबाजी पड़ेगी भारी:शहर को जाम से छुटकारा दिलाने बना नया रोडमैप

राजधानी रायपुर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने नया रोड मैप तैयार किया है। शनिवार को यातायात व्यवस्था को लेकर रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने यातायात विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अफसरों को 9 बिंदुओं में निर्देश दिए हैं। खास बात ये है कि सड़कों में नियम तोड़कर बहसबाजी करने वालों का ट्रैफिक पुलिसकर्मी बॉडी में फिट कैमरों से वीडियो बनाएंगे।
इसके अलावा SSP ने दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान, अवैध पार्किंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में रायपुर सिटी ASP लखन पटले और ट्रैफिक ASP सचिन्द्र चौबे भी मौजूद थे।
रायपुर SSP ने ये 9 निर्देश दिए...
1. निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण पर एक्शन लें- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जहां पर अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है, वहां पर नगर निगम की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करें। इसके बाद भी हर रोज पेट्रोलिंग कर निगरानी भी करें, ताकि फिर से अतिक्रमण न हो।
2. वाहन चालकों पर कार्रवाई करेंगे- रिंग रोड के सर्विस रोड पर गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करेंगे।
3. लगातार ट्रैफिक क्लियर कराएंगे- जाम लगने वाले स्थान पर रहकर लगातार ट्रैफिक क्लियर करवाएंगे। इसके अलावा बारिश रुकने के बाद जिन सड़कों पर जाम लगता है वहां भी जाम क्लियर कराते रहेंगे।
4. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती- यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे नशे की हालत में ड्राइविंग, नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, मॉडिफाई साइलेंसर, बिना नंबर या आड़े तिरछे नंबर प्लेट, नो पार्किंग और शहर के बाहर हाईवे पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
5. रिफ्लेक्टिव जैकेट और बेटन लाइट का इस्तेमाल करें- रात के समय यातायात संचालन के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी रिफ्लेक्टिव जैकेट और बेटन लाइट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करेंगे। इससे चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी दिखेगी और लोग नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे।
6. सिग्नल टाइमिंग को ITMS से समन्वय बनाकर सेट कराएं- चौक चौराहों पर यातायात के दबाव को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिट सिग्नल की टाइमिंग को ITMS से तालमेल बनाकर सेट कराएं।
7. कार्रवाई के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरा इस्तेमाल करें- कार्रवाई में पारदर्शिता और अनावश्यक वाद विवाद से बचने के लिए सभी अधिकारी इस दौरान बॉडी वॉर्न कैमरे का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग होगी।
8. जर्जर सड़कों को सुधारने संबंधित विभाग से संपर्क- खराब सड़कों के चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। ऐसे में इन हादसों को रोकने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर सुधार कार्य का प्रयास करेंगे। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जहां रात में रोशनी कम होती है, वहां इसके लिए संबंधित विभाग से संपर्क करेंगे।
9. नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान की कार्रवाई- नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर चस्पा चालान और ई चालान की कार्रवाई करेंगे।