अंधेरे में शहर का मोती बाग गार्डन:निगम प्रशासन को जगाने महिलाओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन

अंधेरे में शहर का मोती बाग गार्डन:निगम प्रशासन को जगाने महिलाओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन

रायपुर शहर के मोती बाग उद्यान की खस्ता हालत को लेकर शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने गार्डन में मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से शहर के सबसे पुराने मोती बाग गार्डन में शाम होते ही अंधेरा पसरा रहता है। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम को महिलाएं गार्डन में भी वॉक करने नहीं आ पा रही हैं।  पहले मोती बाग में सुबह-शाम बच्चों की टोली सैर-सपाटे के लिए जुटती थी। इनके गार्डन परिसर में अंधेरा पसरा रहने के कारण अब बच्चे भी कम आते हैं।

एजेंसी नहीं कर रही मेंटेनेंस- रायपुर स्मार्ट सिटी ने एजेंसी को मोती बाग के रिनोवेशन कार्य का ठेका दिया था। शुरुआती दिनों में रिनोवेशन के बाद गार्डन में सभी चीज ठीक रही, लेकिन समय बीतने के बाद भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण गार्डन की स्थिति बदहाल है। अनुबंध की शर्त में एजेंसी को 5 साल तक मेंटेनेंस करना था ।