"मंत्रालय में स्वतंत्रता दिवस उत्सव, अपर मुख्य सचिव ने फहराया तिरंगा"
"नवा रायपुर महानदी भवन में ध्वजारोहण, परेड की सलामी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
रायपुर, 15 अगस्त 2025। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में तिरंगा शान से लहराया। अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया।