विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा परिसर का भ्रमण किया
सदन की कार्यवाही देखी, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल से की सौजन्य मुलाकात, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का मिला अवसर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरई के पंच-सरपंचों ने विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में विधानसभा परिसर का दौरा किया और चल रही कार्यवाही का सजीव अवलोकन किया। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात कर ग्रामीण विकास से जुड़ी जानकारियां भी साझा कीं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पुरई के पंचायत प्रतिनिधियों ने मंगलवार को विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने सदन की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को करीब से देखने का गौरव प्राप्त किया।
भ्रमण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के मंत्रिमंडल सदस्यों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और स्थानीय समस्याओं से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री को अवगत कराई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सरपंचों और पंचों ने कहा कि विधानसभा की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से देखना एक प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण अनुभव रहा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे उन्हें लोकतंत्र की बारीकियों को समझने में सहायता मिली, जिसे वे अपने ग्राम पंचायत के कार्यों में उपयोग करेंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में सरपंच डोमार सिंह साहू, उपसरपंच शीतला ठाकुर, और पंचगण कुमार साहू, ममता देवांगन, गीता देवांगन, तेजनाथ साहू, देवला सिंह, सतरूपा साहू, गौरी बाई, भारत भूषण, अनिल कुमार, रेनू कुमार साहू, रूखमणी साहू, आशीष रिगरी, भुनेश्वरी साहू, छबिलाल, जुगनू राम, रेवती बाई यादव और मिलऊराम शामिल रहे।