भावना नगर बलवे का आरोपी बाउंसर अनस खान गिरफ्तार, वसीम बाबू अब भी फरार
राजातालाब स्थित घर से आधी रात को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, वसीम बाबू समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी

रायपुर के भावना नगर में हुए हिंसक बलवे और जानलेवा हमले के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे बाउंसर गैंग के सदस्य अनस खान को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजातालाब स्थित उसके घर से देर रात दबिश देकर पकड़ा गया। गैंग का सरगना वसीम बाबू अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
रायपुर। भावना नगर में हुए सामूहिक बलवे और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बाउंसर गैंग के शातिर सदस्य अनस खान को क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजातालाब स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद से अनस खान फरार चल रहा था। बीते दिनों वह अपने परिजनों से मिलने चोरी-छिपे घर पहुंचा, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात उसके घर की घेराबंदी की और धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, इस बलवे का मास्टरमाइंड और बाउंसर गैंग का सरगना वसीम बाबू अभी भी फरार है। उसके साथ कई अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
खम्हारडीह थाना में इस मामले को लेकर हत्या के प्रयास, बलवा और गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें वसीम बाबू व अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।