कामधेनु विश्वविद्यालय में फार्माकोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी पर एकदिवसीय हैंड्स-ऑन वर्कशॉप 29 जुलाई को

प्रयोगात्मक तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए आयोजित होगी कार्यशाला; शोध छात्राओं और विद्यार्थियों को मिलेगा आधुनिक प्रयोगों का अनुभव

कामधेनु विश्वविद्यालय में फार्माकोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी पर एकदिवसीय हैंड्स-ऑन वर्कशॉप 29 जुलाई को

दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के पशु औषधि विज्ञान एवं विष विज्ञान विभाग द्वारा 29 जुलाई को फार्माकोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में शोधार्थियों और विद्यार्थियों को प्रयोगशाला आधारित तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जाएगा।

दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन और अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य के नेतृत्व में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के पशु औषधि विज्ञान एवं विष विज्ञान विभाग द्वारा आगामी 29 जुलाई 2025 को "हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग ऑन एक्सपेरिमेंटल टेक्निक्स इन फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी" विषय पर एकदिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।

इस कार्यशाला में लैब एनिमल हैंडलिंग, औषधि का प्रशासन, रक्त संग्रहण, ऑर्गन बाथ पर प्रयोग, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर औषधियों की स्क्रीनिंग, एनाल्जेसिक और एंटी-इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स की पहचान, सी.ए.एल. सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण और एलडी50 का निर्धारण जैसे विषयों पर गहन तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण की आयोजन सचिव व विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा नेटी ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों को औषधि विज्ञान व विष विज्ञान से संबंधित शोध कार्यों में व्यावहारिक दक्षता प्रदान करना है। यह वर्कशॉप स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्राओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।