क्रेडा सदस्य विजय साहू ने कर्मा जयंती पर कहा समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना होगा

माता कर्मा की पूजा अर्चना कर दीप-प्रजववित कर समाज के प्रमुखों द्वारा समाजिक ध्वजारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। आये हुए अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा कुर्सी, बिन्दी सजाओ प्रतियोगिता रंगेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 

क्रेडा सदस्य विजय साहू ने कर्मा जयंती पर कहा समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना होगा

भिलाई . नगर साहू समाज गुरूघासीदास नगर वार्ड-23 भिलाई के सौजन्य से श्री कृष्ण कर्मा मंदिर प्रांगण में माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इस मौके पर गाजे-बाजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय साहू सदस्य क्रेडा छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता पुरुषोत्तम सोनवर्षा नगर साहू समाज घासीदास नगर भिलाई, विशिष्ट सहदेव साहू, श्रीमति उषा विनय शर्मा वार्ड-23 पार्षद, समाज सेवक राज्जू साहू मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में माता कर्मा की पूजा अर्चना कर दीप-प्रजववित कर समाज के प्रमुखों द्वारा समाजिक ध्वजारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। आये हुए अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा कुर्सी, बिन्दी सजाओ प्रतियोगिता रंगेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 


मुख्य अतिथि विजय साहू ने माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां जैसे दहेज उन्मूलन, नशाखोरी, मृत्युभोज, खर्चीली शादी आदि विसंगतियों दूर कर स्वच्छ समाज निर्माण करने का आह्वान किया। पार्षद श्रीमती उषा शर्मा ने आने वाले वर्ष की कर्मा जयंती तक शौचालय निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर हन्नू साहू, गिरीश साहू, शंकर साहू, धानसिह, शिवप्रसाद साहू, अभय साहू, दिनदयाल साहू, संतोष साहू, रमेश साहू, पीलूराम साहू, अंकलाराम साहू, डोमन लाल साहू, पुनाराम साहू, भागवली साहू, लक्ष्मण साहू, उदल सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ से चंद्रशेखर साहू, मनोज साहू, राकेश साहू, हेमशंकर साहू, उमेश साहू, राजेश साहू, हिमांशु साहू, महिला प्रकोष्ट से श्रीमति संतोषी साहू, राजबती साहू ईश्वरी साहू, रुखमणी साहू, कमलेश्वरी साहू, अनुपमा साहू, सविता साहू, अंजली साहू, जमुना साहू, नेहा साहू ने सुनीति वर्मा ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया गया।