अतुल पर्वत ने गोरखपुर में की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, लिया आशीर्वाद
भिलाई के युवा नेता व पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बस्तर की संस्कृति का प्रतीक 'कल्पवृक्ष' भेंट किया

गोरखपुर यात्रा पर पहुँचे छत्तीसगढ़ के युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बस्तर की संस्कृति का प्रतीक ‘कल्पवृक्ष’ स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोरखपुर। गोरखपुर की पुण्यभूमि, जहाँ शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी ने तपस्या की, वहाँ पहुँचे छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी भाजपा युवा नेता व कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अतुल पर्वत। अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर ‘बस्तर’ की पहचान स्वरूप एक विशेष स्मृति चिन्ह — ‘कल्पवृक्ष’ — भेंट कर अतुल पर्वत ने प्रदेशों के मध्य सांस्कृतिक सेतु का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने अतुल पर्वत को आशीर्वाद प्रदान किया और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहन दिया।
भेंट के बाद श्री पर्वत ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे आदरणीय योगी जी से मिलने और उनके विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर मिला। मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता को भी अपने बहुमूल्य समय से नवाजा।”