भिलाई-3: डबरा पारा में चोरों का तांडव, एक ही रात में 7 घरों के ताले तोड़े

लगातार बारिश का उठाया फायदा, चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दर्ज किया केस

भिलाई-3 थाना क्षेत्र के डबरा पारा दक्षिण में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही रात में सात अलग-अलग घरों के ताले टूटे पाए गए। बारिश के शोर में चुपचाप सक्रिय रहे चोरों की यह बड़ी साजिश स्थानीय निवासियों की सतर्कता के चलते नाकाम हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भिलाई-3। भिलाई-3 थाना अंतर्गत डबरा पारा दक्षिण में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात चोरों ने एक साथ सात घरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। लगातार हो रही बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने इन घरों के मुख्य दरवाजों के ताले तोड़ डाले। हालांकि, घरों में रहने वाले लोग अंदर के कमरों में सो रहे थे, जिससे चोर घरों के भीतर घुसने में सफल नहीं हो सके और चोरी की बड़ी घटना टल गई।

सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने ताले टूटे देखे, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत भिलाई-3 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

बारिश बनी चोरों की ढाल
घटना के समय पूरे क्षेत्र में मूसलधार बारिश हो रही थी, जिससे चोरों को चुपचाप वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने बारिश के शोर में दबे पांव सात घरों के ताले तोड़े, लेकिन अंदर कमरे में सो रहे लोगों के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
भिलाई-3 पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल चोरी की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सात घरों में ताले तोड़े जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है।