कल्याण महाविद्यालय में पत्रकारिता पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ

भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई में इस सत्र से बीए एम जे सी पत्रकारिता का तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। पत्रकारिता विभाग को नये सिरे नयी शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के अनुसार सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल एवं पत्रकारिता विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पाठ्यक्रम मीडिया गुरुकुल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्धता प्राप्त है। इस तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में पत्रकारिता की परंपरा से लेकर आधुनिक पत्रकारिता के विविध विषयों को शामिल किया गया है।
पाठ्यक्रम को रोज़गारमूलक बनाया गया। विभाग में महाविद्यालय द्वारा कैंपस प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की गई। महाविद्यालय द्वारा अध्ययरत विद्यार्थियों को वाई फाई सुविधा के साथ कंप्यूटर की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस दौरान स्वयं का न्यूज पोर्टल, यूं ट्यूब चैनल, सोशल मीडिया मार्केटिंग और प्रबंधन तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तथा समय समय पर विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित करने की भी योजना है। छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिसर में ही सुव्यवस्थित छात्रावास है। विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर एक कुशल पत्रकार, संपादक, जनसंपर्क अधिकारी, यूं ट्यूबर, मीडिया प्रबंधक आदि बन सकते हैं।