चार साल से फरार था नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, जामुल पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा

शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपहरण कर दिल्ली ले गया था आरोपी, 2021 से चल रहा था फरार, अब गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ के जामुल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार साल की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बाल संरक्षण और महिला अपराधों के खिलाफ पुलिस की सतत निगरानी और सटीक कार्रवाई का प्रमाण है।

जामुल. थाना जामुल क्षेत्र निवासी एक महिला ने दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई है। इस शिकायत पर जामुल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान वर्ष 2021 में ही नाबालिग को दिल्ली से बरामद कर लिया गया था। पूछताछ में पीड़िता ने खुलासा किया कि मो. साहिल नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। तब से आरोपी फरार चल रहा था।

लगातार खोजबीन और तकनीकी निगरानी के बाद आखिरकार दिनांक 04 जुलाई 2025 को जामुल पुलिस ने आरोपी मो. साहिल को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक चेतमान गुरूंग एवं रत्नेश शुक्ला की विशेष भूमिका रही।

अपराध क्रमांक: 497/2021
धारा: 363, 366, 376 भादंवि एवं 4 पोक्सो एक्ट
आरोपी का विवरण: मो. साहिल पिता मो. इस्लाम, उम्र 24 वर्ष, निवासी – भवानीपुर वार्ड नंबर 04, थाना बथनाथ माथा हरपुर, जिला सीतामढ़ी (बिहार); वर्तमान पता – ब्लॉक F-622, बवाना जेजे कॉलोनी, थाना नरेला औद्योगिक क्षेत्र, दिल्ली।