भिलाई से करोड़ों की उड़ान: सट्टा एप से कमाई, जयपुर में रजवाड़ा स्टाइल शादी, विदाई से पहले पहुंची ईडी
कभी किराये के घर में रहने वाला सौरभ आहूजा आज अरबों की संपत्ति का मालिक, शादी में 5-स्टार होटल तीन दिन के लिए बुक, ईडी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
भिलाई के वैशाली नगर में किराए के मकान से सट्टा एप के जरिए करोड़ों की कमाई करने वाला सौरभ आहूजा आज लग्जरी लाइफ जी रहा है। जयपुर के 5-स्टार होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग रचाकर उसने अपनी दौलत का जलवा बिखेरा, लेकिन शादी की विदाई के साथ ही ईडी की दस्तक ने पूरी चमक फीकी कर दी।
भिलाई। कभी भिलाई के वैशाली नगर में किराए के मकान में रहने वाला सौरभ आहूजा महादेव सट्टा एप से कमाई कर अरबों की संपत्ति का मालिक बन बैठा। महज दो-तीन साल में उसने आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियाँ और रुतबा हासिल कर लिया। उसकी शादी 29 जून से 1 जुलाई तक जयपुर के 5-स्टार होटल फेयरमाउंट में रजवाड़ा थीम पर हुई, जिसमें सिर्फ सजावट पर ही 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।
बताया जा रहा है कि जयपुर के इस डेस्टिनेशन वेडिंग में भिलाई से 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए। शादी में आए एक गेस्ट ने बताया कि तीन दिन तक ऐसा लगा जैसे किसी राजा की शादी हो रही हो।
सौरभ की शादी पंजाब की अमृतसर निवासी युवती से हुई है, जो पहले भिलाई में रहती थी और यहीं सौरभ से उसका संपर्क हुआ। शादी के बाद जब विदाई की घड़ी आई, उसी वक्त ईडी की टीम होटल पहुंच गई और दूल्हे के परिजनों सहित वधू पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए रोक लिया गया, जिससे उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई।
भिलाई के वैशाली नगर में सौरभ आहूजा ने एलआईजी 41 मकान को खरीदकर उसे तोड़वाया और वहां आलीशान बंगला बनवाया। साथ ही थार जैसी लग्जरी गाड़ियाँ भी खरीदीं। उसके भाई हिमांशु आहूजा उर्फ हनी के साथ मिलकर उसने यह सब कम समय में खड़ा कर लिया। इस शादी में वे लोग भी मौजूद थे जो सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई हाई-प्रोफाइल शादी में भी शामिल हुए थे, जिससे यह मामला और चर्चित हो गया।