*नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन*  

*नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन*  

 दुर्ग। नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय दुर्ग में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के  शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। गायन विभाग के अतिथि अध्यापक *गजेंद्र यादव* ने सरस्वती वंदना गाकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। इसके पश्चात *डॉ. संगीता चौबे* ने सरस्वती वंदना पर शानदार भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

कार्यक्रम का सफल संचालन *डॉ. निधि वर्मा* के मार्गदर्शन में हुआ। विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भजन-कीर्तन एवं गायन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान द्वितीय वर्ष के छात्र *तिलक वर्मा* ने उत्कृष्ट मंच संचालन किया, जिससे कार्यक्रम की रोचकता और भी बढ़ गई।  

*कार्यालय प्रमुख यशवंत साहू*  विद्यार्थियों की सहभागिता भी सराहनीय रही। आभार प्रदर्शन *डॉ. संगीता चौबे* के द्वारा किया गया। इस आयोजन ने न केवल संगीत और कला की महत्ता को दर्शाया बल्कि विद्यार्थियों को ज्ञान एवं शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया।