बादलों ने किया इंतज़ार खत्म, इस्पात नगरी में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

जून की बारिश रही फीकी, जुलाई में भरपाई की उम्मीद; किसानों को राहत की आस

बीते कई दिनों से बादलों की आंखमिचौली के बाद शुक्रवार दोपहर इस्पात नगरी में झमाझम बारिश हुई। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली, वहीं किसानों को भी अब खेती की शुरुआत को लेकर उम्मीद बंधी है।

भिलाई। भिलाई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादलों की आवाजाही जारी थी, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे आखिरकार बादल जमकर बरसे और शहरवासियों ने राहत की सांस ली। जून माह में बारिश लगभग नगण्य रही, जिससे आमजन और किसान दोनों ही परेशान थे।

इस जुलाई महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब सक्रिय हो चुका है और आगामी दिनों में अच्छी वर्षा के आसार हैं। कृषि कार्यों के लिए किसानों को अब सिर्फ एक अच्छी बारिश की दरकार है ताकि बोआई कार्य तेजी से आगे बढ़ सके। लंबे इंतजार के बाद आई इस बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।