धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

वैशाली नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी वारदात, महासमुंद से दबोचे गए आरोपी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय

भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 1 जुलाई की रात एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से किया गया था, जो पीड़ित की जान भी ले सकता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय सुशील कुर्रे ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात 8 बजे अपने घर के बाहर काली मंदिर के पास खड़ा था, तभी चार युवक – अल्ला उर्फ लव, ईशु उर्फ इंद्रकुमार, इमरान खान और ओमकार निषाद – वहां पहुंचे और पुरानी बातों को लेकर पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी अल्ला ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 207/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपी महासमुंद में छिपे मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार किया और थाना वैशाली नगर लाकर पूछताछ की। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें 4 जुलाई 2025 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की त्वरित और सटीक कार्रवाई की सराहना की जा रही है।