सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला, दुर्ग यातायात मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया
ब्लैक स्पॉट की पहचान, दुर्घटना की जांच यातायात विभाग से, नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से) ने आज यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना प्रस्तुत की और सभी जोन प्रभारियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। साथ ही आगामी समय में यातायात थाना शुरू कर दुर्घटनाओं की विवेचना सीधे यातायात विभाग से कराए जाने की योजना साझा की।
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) द्वारा आज यातायात मुख्यालय नेहरू नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने तथा दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में यातायात थाना संचालित कर सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना यातायात विभाग द्वारा की जाएगी, ताकि दुर्घटनाओं के मूल कारणों की पहचान कर समय रहते समाधान किया जा सके।
एसपी शुक्ला ने सभी जोन प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे हर गंभीर सड़क दुर्घटना का मौके पर जाकर निरीक्षण करें और उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चिन्हित ब्लैक/ग्रे स्पॉट्स पर सुधार कार्य के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यालय से प्राप्त संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रोज़ाना कार्रवाई, और सभी अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान बॉडी वार्न कैमरा पहनने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए स्पीड रडार का प्रयोग, हेलमेट न पहनने वालों, रात के समय बैटन/सेफ्टी लाइट उपयोग और मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों पर विशेष कार्रवाई के आदेश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ वर्दी पहनने, नागरिकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने और अनावश्यक बहस से बचने की सलाह दी। उन्होंने जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, डीएसपी श्री सतानंद विध्यराज, प्रशिक्षु भापुसे अधिकारी श्री राहुल बंसल, निरीक्षक श्री बोधीराम घिरही, के.बी. नागे, पी.डी. चंद्रा और अन्य यातायात अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।