छत्तीसगढ़ को मिली 600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, CM विष्णुदेव साय की पहल लाई रंग
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में स्टेट कैपिटल रीजन के फोर लेन प्रोजेक्ट को मिली मंज़ूरी, रायपुर-बिलासपुर और नागपुर-रायपुर कॉरिडोर को भी गति
छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना को मजबूत और सुगम बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान राज्य को 600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिली, जिससे आवागमन, औद्योगिक विकास और ग्रामीण संपर्क को नई दिशा मिलेगी।
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ की सड़कों को मजबूती और विस्तार देने की दिशा में एक बड़ा कदम उस समय उठा जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय बैठक में 600 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई, जो राज्य के अधोसंरचना विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
बैठक में स्टेट कैपिटल रीजन के अंतर्गत आने वाली सड़कों को फोर लेन में अपग्रेड करने की योजना को मंजूरी मिली, जिससे रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा। राजधानी में भीड़भाड़ कम करने के लिए चार नए ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनका भूमि पूजन शीघ्र ही किया जाएगा।
रायपुर से बिलासपुर के बीच 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए डीपीआर भेजने का निर्देश दिया गया, जो औद्योगिक, कृषि और शैक्षणिक केंद्रों को आपस में जोड़ेगी। साथ ही, नागपुर-रायपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे की डीपीआर भी शीघ्र मांगी गई है।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130A, 43 और 30 में कुल 115.95 करोड़ रुपये के सुधार कार्यों को स्वीकृति मिली है। इनमें बिलासपुर शहर में 15 किमी सड़क निर्माण, कटनी-गुमला मार्ग के 11 किमी खंड और केशकाल के 4 किमी हिस्से का मजबूतीकरण शामिल है।
बैठक में यह भी तय हुआ कि अब राज्य की सभी सड़क परियोजनाएं ‘गति शक्ति पोर्टल’ के ज़रिए केंद्र को भेजी जाएंगी, जिससे स्वीकृति की प्रक्रिया तेज होगी। साथ ही 7000 करोड़ से अधिक की अन्य योजनाओं को शीघ्र वित्तीय स्वीकृति दिलाने हेतु गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
suntimes 