BREAKING : रायपुर में कोयला कारोबारी पर चलाई गई गोली...... खौफ बनाने फायरिंग की आशंका.....

BREAKING :  रायपुर में कोयला कारोबारी पर चलाई गई गोली...... खौफ बनाने फायरिंग की आशंका.....

राजधानी रायपुर में कोयला कारोबारी पर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि 2 बार फायरिंग की गई है, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई है। दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि यह वारदात कारोबारी पर डर बैठाने के लिए किया गया है, जिससे वह कोल लेवी की रकम दे सके। हालांकि वारदात किन लोगों ने और क्यों की है फिलहाल पता नहीं चल पाया है।वारदात शनिवार सुबह 11 बजे हुई है। कोल व्यापारी का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है।