"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत रानी आवंतीबाई सरोवर मे वृक्षारोपण किया गया

इस पुनीत कार्य हेतु , विनोद गावंडे, राकेश सोनी ,रहमान,शिव साहू पी पटेल , जोगेंद्र वर्मा आफजाल हक, तेज पटेल, राजमणि पटेल ,सम्मुख राव, समीर आगरकर, शिव साहू जी , प्रशांत चंद्राकर,कांबले जी एवं विधायक प्रतिनिधि डिलेशवर जी ने सहयोग दिया ! विगत कई वर्षों से "पर्यावरण मित्र " वृहद वृक्षारोपण का कार्य करते आ रहा है एवं आदरणीय BH प्रधानमंत्री जी के अभियान के तहत लगातार पौधारोपण एवं उसका संरक्षण भविष्य में भी करता रहेगा !