अक्षय कुमार के फिल्ममेकर का महादेव सट्‌टा कनेक्शन...महेश मांजरेकर जैसे कलाकार को साइन किया

अक्षय कुमार के फिल्ममेकर का महादेव सट्‌टा कनेक्शन...महेश मांजरेकर जैसे कलाकार को साइन किया

महादेव सट्टा ऐप केस में ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। ईडी की ओर से पेश पूरक चालान में ऐप के जरिए कमाए गए पैसों का इस्तेमाल बॉलीवुड में किए जाने का जिक्र है, जिससे कई बड़ी फिल्में बनाई गई हैं। अक्षय कुमार, महेश मांजरेकर जैसे कलाकार को साइन किया गया है। कुरैशी प्रोडक्शन हाउस के जरिए पैसे लगाए गए हैं। ऐप प्रमोटर सौरभ चन्द्राकर और बॉलीवुड के बीच कनेक्शन मिले हैं।

इस प्रोडक्शन हाउस का मालिक वसीम कुरैशी दुबई की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म भी चलाता है। फर्म ने फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म करने बॉलीवुड के कई एक्टर्स को बुलाया था। अक्टूबर 2023 में ED ने कुरैशी प्रोडक्शन पर छापा मारा था जहां कई संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन, एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी के पेपर और हार्ड ड्राइव जब्त की गई थी।

कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले अक्षय कुमार स्टारर सात फिल्में बनाई जा रही हैं। इनमें एक इंडियन-मराठी पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसके महेश मांजरेकर डायरेक्टर हैं। इस फिल्म को पहले बीते साल दिवाली पर रिलीज किया जाना था लेकिन इसकी रिलीज टाल दी गई थी। अब यह फिल्म विवादों और जांच के घेरे में भी आ गई है।

ईडी की ओर से पेश किए गए पूरक चालान के मुताबिक, कुरैशी प्रोडक्शन के मालिक वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। दोनों ने साथ में कई बॉलीवुड फिल्मों की मेकिंग की और ऑनलाइन सट्टेबाजी से आने वाले कमाई को कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फिल्म निर्माण में लगाया।