रायपुर के रेलवे इलाके में लगी आग:WRS कॉलोनी के पास हादसा, झाड़ियों में लगी आग ने लिया था बड़ा रूप

छत्तीसगढ़: रायपुर के रेलवे इलाके में रायपुर के रेलवे इलाके में एक हादसा हो गया यहां जो झाड़ियों से होती हुई आग ने बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया कई किलोमीटर दूर से लपटें और धुआं आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा था।

यह हादसा डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में हुआ कॉलोनी के पिछले हिस्से में रेलवे का लोको शेड याद है जहां ट्रेन के इंजन पहुंचते हैं कई ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम भी हां होता है इसी हिस्से के पास आग लगी।
झाड़ियों से होती हुई आग ने जंगली इलाके को अपने चपेट में ले लिया देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन पर इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की मदद से इस आग को बुझाया गया।
इस हादसे में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है । करीब 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर डिपार्टमेंट के पुष्पराज सिंह इंद्रजीत साहू ,स्टीफन ,पूर्णानंद देवांगन, रविंद्र वर्मा , संजय सिदार ,देवेंद्र कश्यप की टीम ने आग पर काबू पा लिया।