सफाई कर्मचारी दिवस पर निकला आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा नियमितीकरण का ज्ञापन
दुर्ग जिले के नगर निगम व निकायों के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने रैली निकालकर नियमित नियुक्ति, वेतन एवं भत्तों की मांग की
सफाई कर्मचारी दिवस के मौके पर दुर्ग जिले के नगर निगम एवं नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। वे नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उनकी मुख्य मांग थी— नियमितीकरण, सम्मानजनक वेतन, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े भत्तों की व्यवस्था।
दुर्ग। सफाई कर्मचारी दिवस पर दुर्ग जिले के सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन तक अपनी आवाज पहुँचाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के बैनर तले सैकड़ों सफाई कर्मियों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने कहा कि वे वर्षों से संविदा या अस्थायी रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। न ही उन्हें उचित वेतन और भत्तों का लाभ मिल रहा है। कई कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के जोखिम भरे हालातों में काम कर रहे हैं। उन्होंने शासन से मांग की कि उन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन गारंटी, स्वास्थ्य सुरक्षा, पीएफ और ईएसआई जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ तत्काल दिया जाए।
रैली में जिले के विभिन्न शहरी निकायों जैसे दुर्ग, भिलाई, चरोदा, जामुल, वैशाली नगर आदि के सफाई कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
suntimes 