वरिष्ठ आरक्षकों को अपराध स्थलों से साक्ष्य संकलन की मिली व्यावहारिक ट्रेनिंग
एफएसएल भिलाई के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. मोहन पटेल ने नवीन कानून व लघु अधिनियमों की विवेचना के तहत प्रशिक्षण में दी महत्वपूर्ण जानकारी
पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में वरिष्ठ आरक्षकों के लिए चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन अपराध स्थल पर साक्ष्य संकलन की वैज्ञानिक विधियों पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। एफएसएल भिलाई के डॉ. मोहन पटेल ने प्रशिक्षण में व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
भिलाई। पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में वरिष्ठ आरक्षकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन "नवीन कानून एवं लघु अधिनियमों की विवेचना" विषय पर केंद्रित व्याख्यान संपन्न हुआ। इस अवसर पर एफएसएल यूनिट, भिलाई के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. मोहन पटेल ने अपराध स्थल से भौतिक साक्ष्यों के संकलन एवं घटनास्थल की वैज्ञानिक फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ. पटेल ने न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी, बल्कि现场 पर साक्ष्य संकलन की बारीकियों को लाइव डेमो के माध्यम से भी समझाया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्येक वस्तु, चाहे वह कितनी ही सामान्य क्यों न दिखे, अपराध की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। साक्ष्यों के सही संरक्षण, फोटोग्राफिक डॉक्युमेंटेशन, फिंगरप्रिंट व ब्लड सैंपल संग्रह जैसे विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य न केवल विधिक ज्ञान को मजबूत करना है, बल्कि विवेचना के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी पुलिस बल में समाहित करना है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया अधिक सशक्त एवं सटीक हो सके।