ब्रेकिंग न्यूज : भिलाई के न्यू कृष्णानगर में शार्ट सर्किट से लगी आग , करीब पांच लाख रुपए कैश, सोने के जेवर और सर्टिफिकेट जलकर राख
भिलाई. भिलाई के न्यू कृष्णानगर में आज दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग से घर में रखे करीब पांच लाख रुपए कैश, सोने के जेवर औऱ् सर्टिफिकेट जलकर राख हो गए। मकान मालिक हीरावन साव ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घर पर केवल उनकी पत्नी और बेटी थी, वे कुछ समझ पाती तबतक आग तेजी से फैल गई। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग बुझाई लेकिन इस दौरान पेटी में रखे कैश, जेवर और सर्टिफिकेट पूरी तरह जलकर राख हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस की टीम भी वहां पुहंची। हीरावन की बेटी ने बताया कि कल ही बंधन बैक से उन्होंने 1 लाख 20 हजार रुपए का लोन उठाया था। और घर में पिताजी औऱ् भाई सब्जी का व्यापार करते हैं तो उनके भी व्यापार की रकम भी उसमें रखी हुई थी।