“धान खरीदी तैयारियों में पारदर्शिता और गति लाएँ — दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह”
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश — किसानों के शीघ्र पंजीयन, भुगतान में देरी न हो; अहिवारा में खुलेगा नया उप पंजीयक कार्यालय, 56 ग्रामों को मिलेगा लाभ
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष के लिए धान खरीदी की सभी तैयारियाँ समयबद्ध, पारदर्शी और किसान हितैषी होनी चाहिए। उन्होंने सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने किसानों के शीघ्र पंजीयन, खरीदी केंद्रों की तैयारी और भुगतान व्यवस्था को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और किसान-केंद्रित बनाने के लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए।
कलेक्टर ने फसल सर्वे, एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन, डाटा कैरी फॉरवर्ड, धान खरीदी केंद्रों की भौतिक तैयारी, विगत वर्ष के धान उठाव और कस्टम मिलिंग जैसे प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों का पंजीयन लंबित है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा — “धान खरीदी की तैयारी में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने खरीदी केंद्रों में माप-तौल उपकरण, बोरे, परिवहन और भुगतान व्यवस्था की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अंतरविभागीय समन्वय मजबूत किया जाए। उन्होंने बैंक शाखाओं को भी निर्देशित किया कि भुगतान प्रक्रिया में विलंब न हो और किसानों के खातों में समय पर राशि हस्तांतरित की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य इस वर्ष भी जिले में “शत-प्रतिशत पारदर्शी और व्यवस्थित धान खरीदी व्यवस्था” सुनिश्चित करना है। बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हृदेश शर्मा, जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अहिवारा में खुला नया उप पंजीयक कार्यालय — 56 ग्रामों को मिलेगी सुविधा
अहिवारा क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक-04 स्थित रैन बसेरा परिसर में नया उप पंजीयक कार्यालय प्रारंभ होगा।
जिला पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे के अनुसार, इस कार्यालय से अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र और राजस्व निरीक्षण मंडल अहिवारा व मुरमुंदा के कुल 56 ग्रामों के नागरिकों को संपत्ति पंजीयन की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिलेगी। इससे अब लोगों को रजिस्ट्रियों के लिए धमधा या भिलाई नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, और पूर्व विधायक लाभचंद बाफना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस नई सुविधा से ग्रामीणों को समय और खर्च दोनों की बचत होगी, साथ ही संपत्ति पंजीयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुलभ बन जाएगी।
suntimes 