"छत्तीसगढ़ की बेटियों की सुरक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे" – रतन यादव
दुर्ग में धर्मांतरण के विरोध में बजरंग दल का आक्रोश, 17 स्थानों पर विपक्षी नेताओं का पुतला दहन, थाने में दी गई शिकायत
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों और एक आदिवासी युवक की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और सामाजिक उबाल तेज हो गया है। इस मामले में कांग्रेस और मिशनरी संगठनों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किए जाने पर बजरंग दल ने आक्रोश जताते हुए राज्यभर में प्रदर्शन किया। बजरंग दल प्रांत संयोजक रतन यादव ने स्पष्ट किया कि "छत्तीसगढ़ की बेटियों की सुरक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।"
दुर्ग। दिनांक 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल की सूचना और एफआईआर के आधार पर दो ननों और एक आदिवासी युवक को मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह मामला अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुका है। गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों और ईसाई मिशनरियों ने आवाज उठाई है, वहीं बजरंग दल ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे हिंदू समाज के खिलाफ साजिश बताया।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने कहा, "यह केवल कानून का मामला नहीं, हमारी बेटियों की सुरक्षा का प्रश्न है। हम अंतिम सांस तक इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कथित हिंदू विरोधी ताकतें झूठे प्रचार और भ्रामक बयानों के ज़रिए देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।
प्रकरण के बढ़ते विवाद के बीच 1 अगस्त 2025 को बजरंग दल द्वारा प्रदेशभर में 17 स्थानों पर एक साथ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया। इन स्थलों में दुर्ग के पटेल चौक, अंडा, अंजोरा, बोरसी, धमधा, जामुल, सुपेला, निकुम, जेवरा-सिरसा और अन्य प्रमुख स्थान शामिल रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
इसी दौरान रतन यादव, रवि निगम और मातृशक्ति प्रमुख ज्योति शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मोहन नगर थाना पहुंचे और मिशनरी संगठनों से जुड़े बजिंदर पास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रतन यादव ने आरोप लगाया कि पंजाब से बजरंग दल नेताओं को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।
बजरंग दल ने चेतावनी दी कि धर्मांतरण और हिंदू समाज को बदनाम करने वाली ताकतों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज अब जागरूक हो चुका है और धर्म के नाम पर होने वाले षड्यंत्रों को सफल नहीं होने देगा।
suntimes 