नशे के खिलाफ सूरजपुर में निकली साइकिल रैली, छात्रों ने दिया 'जिंदगी को हां, नशे को ना' का संदेश
डीआईजी व एसएसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में निकली जनजागरूकता रैली, स्कूली छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों ने लिया नशामुक्त समाज का संकल्प

युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस ने ‘नवजीवन अभियान’ के तहत एक प्रभावशाली साइकिल रैली निकाली। डीएवी पब्लिक स्कूल और राजकुमार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस रैली में भाग लेते हुए बुलंद आवाज में संदेश दिया—"जिंदगी को हां, नशे को ना।"
सूरजपुर। नशे के खिलाफ मुहिम को और सशक्त बनाने के लिए सूरजपुर पुलिस द्वारा शनिवार, 02 अगस्त को 'नवजीवन अभियान' के अंतर्गत एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली का नेतृत्व किया, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल एवं राजकुमार स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली में भाग लेने वाले छात्र "नशे को ना, जीवन को हां" जैसे नारों के साथ नगर की गलियों से होते हुए आमजनों को जागरूक करते नजर आए। रैली का मुख्य उद्देश्य था—युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराना और नशामुक्त समाज की दिशा में सामूहिक संकल्प को बल देना।
एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को अंधकार में ले जाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी गहरी क्षति पहुंचाता है। उन्होंने सभी को अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में है तो उसे संवेदनशीलता और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ बाहर लाने का प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 20 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 31 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और करीब 39 लाख रुपए की नशीली सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी नशीली वस्तुओं की तस्करी या बिक्री होते देखी जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1933 या पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाइल नंबर 9479193999 पर सूचना दें। इस साइकिल रैली में डीएवी स्कूल के प्राचार्य एच.के. पाठक, राजकुमार स्कूल के प्राचार्य संजीव सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, नगर के प्रमुख नागरिक और दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।