100 प्रतिशत मतदान करना और करवाना है छत्तीसगढ़ चेम्बरऑफ कामर्स का संकल्प.....

100 प्रतिशत मतदान करना और करवाना है  छत्तीसगढ़ चेम्बरऑफ कामर्स  का संकल्प.....

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बरऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज भिलाई प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में भिलाई के सभी प्रमुख बाजारों में 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प आगामी विधान सभा चुनाव में करवाने के लिए कृत संकल्पित है । इस कड़ी में आज सुपेला बाजार हार्डवेयर लाईन में चेम्बर की टीम ने  अजय भसीन अपने संकल्प के तहत सुपेला बाजार व हार्डवेयर लाईन के सभी व्यापारियों समक्ष गये फिर उनसे आग्रह कर उन्हें अपने मतदान की मुहीम मे जोड़कर व्यापारी वर्ग में एक नई चेतना प्रदान करते हुये कहा कि मतदान के दिन इस बार व्यापारी करेगा मतदान व्यापारियों ने ठाना है।

100 प्रतिशत मतदान करना और करवाना है चेम्बर का संकल्प है पहले मतदान फिर दुकान, साथ में व्यापारी अपने स्टाॅफ को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा और मतदान के लिए अपने सभी सहयोगी उनका परिवार और हमारे आनेवाले ग्राहक सभी को प्रेरित कर मतदान का प्रतिशत बढा़ने का अथक प्रयास इस मुहीम के द्वारा किया जा रहा है  17 नवंम्बर को मतदान दिवस के दिन सभी व्यापारी अपनी दुकान 12 बजे के बाद खोलेगें “पहले मतदान फिर दुकान “इस दृढ़ संकल्प के साथ  अजय भसीन के इस प्रयास में शासन-प्रशासन भी तारीफ कर रहे है । इसमें मुख्य रूप सेे अजय भसीन,हरीश शर्मा,मुरली दलाई ,विनोद प्रसाद, मनोज गोयल, विक्की अग्रवाल, जतिन शर्मा ,राकेश मल्होत्रा, ओम शर्मा, अमरजीत यादव,आदित्य शुक्ला,धमैन्द्र सिंह, आदित्य शर्मा, नीतीश सिंह व नरेश जसवानी उपस्थित रहे।