दुर्ग में तीन दिनों में मिली दो लाश:पानी से भरे गड्ढे में मिला युवक का शव, पूर्व रेलकर्मी था मृतक

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दो लाश मिली है। रसमड़ा इलाके में आज सुबह पानी से भरे गड्ढे में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान पूर्व रेल कर्मी आनंद डोंगरे के रूप में हुई है। इससे पहले इस क्षेत्र में त्रिशूल घोंपकर एक युवक की हत्या की गई थी। पुलगांव थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि रसमड़ा क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली है। पुलगांव और अंजोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि पानी से भरे एक डबरीनुमा गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा था। पुलिस की टीम ने लाश को बाहर निकाला।
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक की पहचान आनंद डोंगरे (55 साल) के रूप में हुई है। फिलहाल ये हत्या है, दुर्घटना या खुदकुशी पुलिस कुछ भी नहीं कह पा रही है। मृतक के शरीर में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
कई सालों से झोपड़ी बनाकर वहीं रहता था युवक
पुलिस को पूछताछ में गांववालों ने बताया कि मृतक आनंद पहले रेलवे में काम करता था। कई साल हो गए वो वहां काम छोड़कर रसमड़ा में डबरी के पास ही झोपड़ी बनाकर रहता था। वो गांव में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। जिस तरह डबरी में उसकी लाश मिली है। इससे लगता है कि या तो वो चक्कर खाकर उसमें गिरा है। पानी में गिरने से वो सांस नहीं ले पाया और उसकी मौत हो गई।
दो दिन पहले मिली थी अधजली लाश
गनियारी के पास रसमड़ा में ही दो दिन पहले सतबहिनिया मंदिर में युवक की अधजली लाश मिली थी। यह मामला अभी सुलझा ही नहीं है, कि पास के गांव गनियारी में एक और लाश मिल गई। इससे गांव के लोग दहशत में हैं।