उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

तेजी से आगे बढ़ रहा निर्माण, सिविल वर्क लगभग पूर्ण; इंटीरियर और फर्निशिंग कार्य प्रगति पर

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मंगलवार को नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का गहनता से जायजा लिया और कार्य की गति व गुणवत्ता पर संतोष जताया। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रायपुर। नवा रायपुर में बन रही नई विधानसभा का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि यह भवन राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था का नया प्रतीक बनेगा। सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है और अब फर्नीचर एवं आंतरिक साज-सज्जा का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अभियंता और अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को विभिन्न तकनीकी पक्षों से अवगत कराया।