85th congress session: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा-आपकी तरह...

कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में दर्शकों को संबोधित करते हुए खड़गे ने मोदी के बारे में भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया। खड़गे ने कहा कि आप जैसे कई आए और गए। खड़गे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, अपने 56 इंच के सीने का क्या करें। लोगों को खाना और रोजगार दो। यह सीना एक इंच भी कम हो जाए तो कोई हर्ज नहीं। 

85th congress session: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा-आपकी तरह...

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र विरोधी होने का आरोप लगाया। साथ ही लोकतंत्र को बचाने के लिए सरकार की तानाशाही के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते-करते मल्लिकार्जुन खड़गे अपना संतुलन खो बैठे। 

कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में दर्शकों को संबोधित करते हुए खड़गे ने मोदी के बारे में भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया। खड़गे ने कहा कि आप जैसे कई आए और गए। खड़गे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, अपने 56 इंच के सीने का क्या करें। लोगों को खाना और रोजगार दो। यह सीना एक इंच भी कम हो जाए तो कोई हर्ज नहीं। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र की सरकार लोकतांत्रिक नहीं है। केन्द्र सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है। यह सरकार केवल अपनी तानाशाही चला रही है। उन्होंने कहा कि हमें संसद में गरीबों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने की आजादी नहीं मिल रही है। मेरा भाषण और राहुल गांधी का भाषण हटा दिया गया। हमने किसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। हमने केवल अडानी के बारे में सवाल पूछे।

आज हम एक ऐसे लोकतंत्र में हैं जहां बोलने, लिखने और खाने की आजादी खत्म हो गई है। आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है। खड़गे ने यह भी चेतावनी दी कि आप किसे डरा रहे हैं, छत्तीसगढ़ की जनता नहीं डरेगी।