मुख्यमंत्री ने किया प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर का दर्शन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

तेरहवीं शताब्दी के ऐतिहासिक मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नागर शैली की स्थापत्य कला को बताया छत्तीसगढ़ की विरासत

मुख्यमंत्री ने किया प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर का दर्शन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तेरहवीं-चौदहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव और हनुमान मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण का संदेश भी दिया।

रायपुर। सुशासन तिहार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा जिले के ऐतिहासिक ग्राम सहसपुर का दौरा किया। यहां स्थित 13वीं-14वीं शताब्दी में निर्मित भगवान शिव और हनुमान के प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर उन्होंने प्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

गौरतलब है कि इन मंदिरों का निर्माण कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर स्थापत्य शैली में किया गया था। सहसपुर के प्राकृतिक वातावरण में स्थित ये मंदिर छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जड़ों की गहराई को दर्शाते हैं।
सोलह स्तंभों पर टिका शिव मंदिर और आठ स्तंभों से सुसज्जित हनुमान मंदिर आज भी वैभवशाली अतीत की साक्षी है। मुख्यमंत्री के दौरे ने इन धरोहरों को राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर उजागर कर दिया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि "ऐसी धरोहरें हमारे इतिहास, संस्कृति और परंपरा की गहराई को दर्शाती हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन हम सभी की जिम्मेदारी है।"