झारखंड का वांछित मवेशी तस्कर मकसूद खान गिरफ्तार, सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता

बसदेई पुलिस ने 5.50 लाख रुपये मूल्य के 21 मवेशियों की तस्करी मामले के फरार आरोपी को किया दबोच, स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त

झारखंड का वांछित मवेशी तस्कर मकसूद खान गिरफ्तार, सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता

मवेशी तस्करी के बड़े मामले में मुख्य आरोपी झारखंड निवासी मकसूद खान को बसदेई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जिला कोरिया से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 11 जून को पकड़े गए तीन तस्करों से जुड़े मामले में हुई, जिसमें 5 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के 21 मवेशी बरामद किए गए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया है।

 सूरजपुर। चौकी बसदेई पुलिस को मवेशी तस्करी के बहुचर्चित मामले में बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम बाना मसुरिया निवासी मकसूद खान (48 वर्ष) को पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर कोरिया जिले से गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि 11 जून 2025 को बसदेई पुलिस ने सिंगरौली (म.प्र.) के मोहम्मद रहीम, तनवीर और खलीद हुसैन को पशु क्रूरता अधिनियम व छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए 5.50 लाख रुपये कीमत के 21 मवेशी और एक स्वराज माजदा वाहन जब्त किया था। लेकिन मुख्य सरगना मकसूद खान मौके से फरार हो गया था।

डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर बसदेई पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान सूचना मिली कि मकसूद खान कोरिया जिले में लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मवेशियों की तस्करी करना स्वीकार किया। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन, जो रेकी में प्रयुक्त हुआ था, उसे भी जब्त किया है। अब आरोपी के खिलाफ धारा 111 बीएनएस भी जोड़ी गई है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य यादव एवं अशोक केंवट की सक्रिय भूमिका रही। गौरतलब है कि मकसूद खान पर पूर्व में भी थाना ओड़गी एवं चौकी वाड्रफनगर में मवेशी तस्करी के मामले दर्ज हैं और उस पर चालानी कार्रवाई हो चुकी है।