"जागरूकता से ही जीवन में बदलाव संभव" – कोरबा में राज्यपाल रमेन डेका
राज्यपाल ने कोरबा व पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर विशेष जोर

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने शनिवार को कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोरबा और पोड़ीउपरोड़ा का दौरा कर विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संरक्षण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सुधार की दिशा में ठोस कार्य करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने जीवन की रक्षा के लिए जनजागरूकता को आवश्यक बताते हुए सामाजिक चेतना को विकास का आधार बताया।
कोरबा। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोरबा और पोड़ीउपरोड़ा के विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल संरक्षण और आजीविका जैसे बिंदुओं पर परिणाममूलक कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि “जीवन में बदलाव लाने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जुर्माना केवल एक समाधान नहीं है, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए जनचेतना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि शौचालय उपयोग और स्वच्छता में आई जागरूकता इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।
राज्यपाल ने संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत के तहत उपचार, टीबी, डाइबिटीज व हाइपरटेंशन जैसे रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने, बोर्ड परीक्षाओं में सुधार लाने, और 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
पोषण आहार, मनरेगा के तहत अमृत सरोवर, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, और जल स्रोतों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। पशुपालन, लखपति दीदी योजना, और स्व-सहायता समूहों को मजबूत कर ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने की बात भी उन्होंने कही।
राज्यपाल श्री डेका ने ग्रामीण खेलों, सामाजिक आयोजनों, लाइब्रेरी, जिम और सामुदायिक भवन जैसी संरचनाओं के निर्माण की आवश्यकता जताई, जिससे ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि से लाभार्थियों को घर शीघ्र पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया जाए।
राज्यपाल ने भारत सरकार और राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश भी अधिकारियों को दिए, साथ ही भारत नेट, पालक-शिक्षक मीटिंग और परीक्षा परिणाम सुधार जैसे विषयों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आश्वासन दिया कि राज्यपाल के निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।