विधायक गजेन्द्र यादव ने संभाली मोर्चा, जलभराव व ट्रैफिक समस्या पर किया स्थलीय निरीक्षण

दुर्ग के चार वार्डों का दौरा कर पीडब्ल्यूडी टीम संग निकासी व्यवस्था, सड़क निर्माण और यातायात प्रबंधन पर दिए अहम निर्देश

विधायक गजेन्द्र यादव ने संभाली मोर्चा, जलभराव व ट्रैफिक समस्या पर किया स्थलीय निरीक्षण

बारिश के मौसम में जलभराव और यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए विधायक गजेन्द्र यादव शुक्रवार सुबह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ शहर के चार प्रमुख वार्डों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

दुर्ग। शहर की जनता को जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत दिलाने के उद्देश्य से विधायक गजेन्द्र यादव शुक्रवार सुबह मॉर्निंग विजिट पर निकले। सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस दौरे में उन्होंने रायपुर नाका, पुलिस लाइन, गांधी चौक, पद्मनाभपुर और पोटिया चौक क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ लोक निर्माण विभाग (PWD) की इंजीनियरिंग टीम भी मौजूद रही।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के दिनों में जलभराव रोकने के लिए नालियों की समयबद्ध सफाई की जाए और छोटी नालियों को बड़ी नालियों से जोड़ा जाए ताकि जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सके।

उन्होंने बताया कि एप्रोच सड़कों का निर्माण कर उन्हें मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में दुर्ग के समग्र विकास के लिए वे निरंतर सक्रिय हैं और कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

दुर्ग जिला मुख्यालय होने के कारण यहां आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों का रोजाना आना-जाना होता है। इसको ध्यान में रखते हुए विधायक यादव ने ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय अग्रवाल, गुलाब वर्मा, देवनारायण तांडी, लोकेश्वरी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।