शिवमहापुराण से लौट रही ऑटो पेड़ से टकराई, 15 घायल:किसी का सिर फटा,तो किसी की टूटी हड्डी, पं.प्रदीप मिश्रा की चल रही थी कथा

दुर्ग जिले के ननकट्ठी गांव में सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा चल रही थी। शुक्रवार शाम को समापन के बाद कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। जिसमें से 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक कथा समाप्त होने के बाद 15 श्रद्धालु एक ऑटो बुक कर अपने घर वापस जा रहे थे। ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जिसके चलते ननकट्ठी और जेवरा के बीच ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। किसी यात्री का सिर फटा गया, तो किसी की हड्डी टूट गई है।
ऑटो चालक की लापरवाही
इस हादसे में ऑटो चालक की लापरवाही सामने आई है। उसने क्षमता से अधिक यात्रियों को अपने ऑटो में बैठा लिया था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद कुछ लोगों को डायल 112 और कुछ घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में सभी यात्री घायल हुए हैं। इसमें कई लोगों के हाथ पैर की हड्डी टूट गई है, तो किसी का सिर फट गया। अन्य लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।