गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 5 किलो गांजा और बाइक जप्त
भटगांव पुलिस की घेराबंदी में फंसा आरोपी, 2 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भटगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 किलो गांजा और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।
सूरजपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भटगांव पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को पुलिस ने एक युवक को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर अंबिकापुर से सोनगरा होते हुए चांदनी बिहारपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना भटगांव पुलिस की टीम ने ग्राम सोनगरा में घेराबंदी की और संदेहास्पद मोटरसाइकिल चालक को रोका।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलेश जायसवाल उर्फ चन्दन (उम्र 21 वर्ष), निवासी नवगई, थाना चांदनी के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से 5 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी), 29 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए गांजा और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक धुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक संदीप शर्मा, श्याम साहू, दिनेश ठाकुर और रजनीश पटेल की सक्रिय भूमिका रही।