राज्यपाल रमेन डेका ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान में लगाया पौधा, दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश
कोरबा जिला पंचायत परिसर में बादाम का पौधारोपण, नागरिकों से वृक्ष संरक्षण की अपील

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ भावनात्मक जुड़ाव से ही टिकाऊ पर्यावरणीय संतुलन कायम रखा जा सकता है।
कोरबा। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान जिला पंचायत परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत बादाम का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा ज़रूर लगाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएं।
राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि यह अभियान केवल पौधा लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल वायुमंडल को शुद्ध करते हैं बल्कि यह हमारी आगामी पीढ़ियों के लिए एक अनमोल धरोहर भी हैं।
इस मौके पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने भी वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई और अभियान के उद्देश्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।