रामनगर भिलाई स्कूल में ऑपरेशन 'विश्वास' की दस्तक: दुर्ग पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक

सोशल मीडिया, नशे, साइबर क्राइम और यातायात नियमों को लेकर छात्रों को दी गई उपयोगी जानकारी; ‘अभिव्यक्ति’ ऐप का भी किया गया प्रचार

दुर्ग जिले में नशे और अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन विश्वास' अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने शुक्रवार को रामनगर स्थित इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्रों को सोशल मीडिया, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों और नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।

दुर्ग। नशे और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत दुर्ग पुलिस ने इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा ने किया, जिनके साथ महिला रक्षा टीम के सदस्य और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग कैसे करें, किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी साझा ना करें, और मोबाइल के सुरक्षित इस्तेमाल के क्या तरीके हैं। साथ ही, यातायात नियम, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, पास्को एक्ट, और नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

‘अभिव्यक्ति ऐप’ के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि छात्राएं अपनी बात बेझिझक रख सकें। इमरजेंसी नंबर 112, 1930 और स्थानीय पुलिस संपर्क नंबर 9479192099 की जानकारी भी साझा की गई, जिससे किसी भी संकट की स्थिति में त्वरित सहायता ली जा सके।

छात्रों को यह प्रेरणा भी दी गई कि वे जीवन में किसी भी समस्या को अपने माता-पिता या शिक्षकों के साथ साझा करें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। कार्यक्रम में लगभग 145 छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षकगण और महिला रक्षा टीम की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम प्रभावी और सफल रहा।