गरबा देखकर देर रात लौट रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, केस

गरबा देखकर देर रात लौट रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, केस
फाइल फोटो

भिलाई नगर थाना अंतर्गत बीती रात गरबा देखकर घर लौट रहे एक बाइक सवार को बेलगाम कार ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घटना के बाद मौके से कार छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि रिसाली सेक्टर निवासी मयंक ठाकुर घर से खाना खाकर रात्रि करीब पौने 10 बजे घर से मोटर साइकिल से गरबा देखने सेक्टर-5 गया था।

लगभग पौने 12 बजे घर लौटते समय सेक्टर 5 एसपीए रोड पर एक काले रंग की कार चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मयंक को सिर एवं पैर में चोट आई है। कार चालक अपनी कार छोड़ कर भाग गया है। घायल मयंक को सेक्टर 9 अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ अपराध दर्ज लिया है।