खास समाचार : भतीजी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवक ने चाचा पर कटर से हमला
गणेश पंडाल में प्रसाद बांट रहे युवक पर हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, पुलिस आरोपी की तलाश में
सुपेला थाना क्षेत्र के संजय नगर कुम्हारपारा में गणेश पंडाल के दौरान बड़ा विवाद हो गया। यहां भतीजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने प्रसाद बांट रहे चाचा पर कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई और लहूलुहान चाचा को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के संजय नगर कुम्हारपारा में गणेश पंडाल के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भतीजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने चाचा पर कटर से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घायल सोमराज कुर्रे गणेश पंडाल में प्रसाद बांट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले का ही एक युवक उनकी भतीजी से छेड़छाड़ करने लगा। जब सोमराज ने उसे समझाया तो वह भड़क गया और गुस्से में कटर से ताबड़तोड़ वार कर दिया। अचानक हुए हमले से सोमराज लहूलुहान होकर गिर पड़े।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भतीजी और मोहल्लेवालों ने मिलकर घायल को तुरंत सुपेला अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इधर, घायल सोमराज ने हमलावर को पहचानते हुए बताया है कि कटर चलाने वाला युवक उसी मोहल्ले का रहने वाला है।
suntimes 