शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स आज एक प्रेरणा और अभिभावकों में विश्वास का प्रतीक बन चुका है : भोजराज सिन्हा

शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स आज एक प्रेरणा और अभिभावकों में विश्वास का प्रतीक बन चुका है : भोजराज सिन्हा

भिलाई। शारदा वि‌द्यालय वैशाली नगर का 47वाँ वार्षिक उत्सव 26 अक्टूबर 2024 को शकुंतला वि‌द्यालय के आकर्षक प्रांगण में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भोजराज सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष (न.पा.नि. भिलाई) व कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे संजय ओझा, डायरेक्टर (शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स) एवं ओमप्रकाश जोशी (अधिवक्ता) अतिथि की उपस्थिति में जलसे की शाम जगमगा उठी। पधारे पाहुन के साथ संजय ओझा ने मां शारदे की सम्मुख दीप प्रज्वलित कर भगवती का आशीष लिया। राष्ट्रगान, अतिथि सत्कार के पश्चात शाला हेडमिस्ट्रेस अनामिका राय द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।