दुर्ग में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे को लेकर पुलिस कप्तान सख्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने की काईम डायजेस्ट की समीक्षा, एक्सीडेंट व हिट एंड रन मामलों पर एक सप्ताह में कार्रवाई के निर्देश
दुर्ग जिले में लंबित आपराधिक प्रकरणों के शीघ्र निपटारे और थाना स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान काईम डायजेस्ट का विश्लेषण करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे पुराने मामलों में तेजी लाएं और अपराध नियंत्रण के लिए बीट प्रणाली को मजबूत करें।
दुर्ग। जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी, तथा पाटन व धमधा के अनुविभागीय अधिकारियों के रीडरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुभागों के काईम डायजेस्ट का गहन परीक्षण किया गया।
एसएसपी ने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध, चालान, तथा धारा 173(8) जा.फौ./193(9) बीएनएसएस के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। विशेषकर दुर्घटना संबंधित अपराधों में IRAD एवं EDAR की प्रविष्टियों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का टास्क विवेचकों को सौंपा गया। हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को समय पर सहायता राशि दिलाने के उद्देश्य से शीघ्र कार्रवाई करने को भी कहा गया।
अपराधियों पर सतत निगरानी रखने और पुलिस-जन संपर्क को बेहतर बनाने के लिए थाना स्तर पर बीट प्रणाली विकसित करने और थाना में पदस्थ प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए।
इस समीक्षा बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सदानंद विंध्याराज, निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव (रीडर) सहित सभी अनुभागों के रीडर उपस्थित रहे।