भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में दिवंगत परिजनों का अस्थि कलश रख भूल गए लोगों को निगम ने दी चेतावनी
खुद नहीं करोगे विसर्जन तो इच्छुक सेवा समिति को देंगे सौंप, 15 वर्षों से संभाल कर रखें हैं अस्थियां

भिलाई। राम नगर मुक्तिधाम मे वर्षों से विसर्जन के लिए रखीं कई लोगों के दिवंगत परिजन की अस्थियां उनका इंतजार कर रही हैं लेकिन वो लोग अस्थियां रखवा कर या तो भूल गए हैं या फिर खुद विसर्जन करना नहीं चाह रहे जिसके चलते अस्थियों के सुरक्षित रखरखाव की जिम्मेदारी में लगे लोगों के लिए अब इन अस्थियों का अंबार सिर दर्द साबित होने लगा है नतीजतन निगम प्रशासन ने ऐसे लोगों को चेतावनी पत्र जारी किया है कि वो अपने दिवंगत परिजन की अस्थियां ले जाएं अन्यथा अस्थियां स्वयंसेवी संस्था को विसर्जन के लिए दें दी जाएंगी।
गौरतलब हो कि अंतिम संस्कार हेतु मुक्तिधाम लाए गए शवों की अस्थियां ज्यादातर परिजन लेकर चले जाते हैं लेकिन कुछ परिजन अभी तक अस्थि कलश नहीं ले गए है, जिन्हें रामनगर के मुक्तिधाम में सुरक्षित रखा गया है। निगम की पहल पर अस्थियों के विधि विधान से विसर्जन करने शहर की सेवा समिति ने कदम बढाया है।
मुक्तिधाम की केयरटेकर टीम ने बताया कि रामनगर मुक्तिधाम में दाह संस्कार पश्चात मृतकों के अस्थि कलश को विधिवत विसर्जन हेतु परिजन ले जाते हैं। कई परिजन कुछ दिन बाद आते हैं इसलिए अस्थि को मुक्तिधाम के लाकर में सुरक्षित रखा जाता है। बीते कुछ वर्षों में बहुत से मृतक के परिजन अस्थि को नहीं ले गए हैं जिसमें से कई अस्थि कलश वर्ष 2008 से पहले के भी हैं। कई मृतक के परिजनों ने तो घर का भी पता दर्ज नहीं कराया है।
टीम ने बताया कि मृतक दुखी राम छावनी भिलाई, शोभाराज रानी, एम हनुमैया पिता एम डण्डासी क्वा. 5ए सड़क 12 सेक्टर 06, दिल्ली बिसाई पिता भीम संजय नगर सुपेला, निलांबर दलाई पिता लक्ष्मण दलाई शंकरपारा सुपेला, शिव कुमारी पति परमेश्वर, 49/9 नेहरू नगर पश्चिम, अजय यादव पिता धन्नाला यादव सपना टॉकिज के पीछे खुर्सीपार, रंजीता बिसाई पति निरंजन कन्हाई केम्प-1, म.नं. 703, बिगुला देवी पति जमुना शाह अर्जुन नगर म. नं. 2144, राहुल शर्मा पिता विजय शर्मा म. नं. 19/ए एचएससीएल कॉलोनी रूआंबांधा, के एस वेणु म नं. 21/ए सेक्टर-4, सुरेश अज्ञात, अमिताभ अज्ञात, अजय अग्रवाल टाटीबंध रायपुर म. नं. 936, हरि साहू पिता गुणो साहू म.नं. 2380, चंडी निषाद फरीद नगर भिलाई, रामकुमार साहू सुभाष नगर, मगरावा शंकर नगर छावनी, सोमनाथ सेक्टर-4, मिथिला ताण्डी, चंदन साव, खोगा बिसाई, यादवजी, सुनील मांझी के परिजन व घर का पता अज्ञात है और जानकारी दर्ज नहीं है। निगम प्रशासन ने अपील की है कि मुक्तिधाम में रखे अस्थि कलश को मृतक के परिजन प्राप्त कर सकते हैं।