भिलाई में चैत्र नवरात्रि पर विशाल महाभंडारा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बांटा प्रसाद

आकाशगंगा स्थित ढिल्लन कॉम्प्लेक्स में हुआ भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद, समाजिक समरसता का दिखा सुंदर उदाहरण

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई शहर भक्ति और सेवा के रंग में रंगा नजर आया। शहरभर में जगह-जगह हवन और महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। खासकर आकाशगंगा स्थित ढिल्लन कॉम्प्लेक्स का आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

 
भिलाई। चैत्र नवरात्रि के समापन पर भिलाई शहर में धार्मिक उल्लास और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। आकाशगंगा के ढिल्लन कॉम्प्लेक्स में आयोजित महाभंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया। इस आयोजन में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेन्द्र शुक्ला विशेष रूप से शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भक्तों को स्वयं प्रसाद वितरित किया और आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने सभी श्रद्धालुओं को राम नवमी और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। वहीं, आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और समर्पण की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा, "भंडारे में सेवा देने वाला और प्रसाद लेने वाला, दोनों ही पुण्य के भागीदार होते हैं।"

ढिल्लन कॉम्प्लेक्स के व्यापारी और पत्रकार वर्षों से मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाते आ रहे हैं। अतिथियों का पारंपरिक स्वागत करते हुए आयोजक खिलावन सिंह चौहान ने माई की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।