"सन वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में तिरंगे के संग गूंजा देश प्रेम"

गीत-संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, तिरंगा फहराकर गाया राष्ट्रीय गीत

रायपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सन वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्ष और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने गीत-संगीत, कविताओं और देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर सेनानियों को याद किया। तिरंगा फहराने के बाद समस्त विद्यालय प्रांगण राष्ट्रगान की गूंज से गूंज उठा।

स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को सन वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा फहराकर की गई, जिसके बाद पूरे विद्यालय में राष्ट्रीय गीत की मधुर ध्वनि गूंज उठी। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और नाटिकाओं के जरिए वीर शहीदों के बलिदान को याद किया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों के दिलों को छू लिया।

प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहने की प्रेरणा दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर तिरंगे और फूलों से सजा हुआ था, जिसने समारोह की भव्यता में चार चांद लगा दिए।