ब्रेकिंग न्यूज : नवा रायपुर में तड़के लूट, कारोबारी पर चाकू से हमला

राज्योत्सव स्थल के पास तीन नकाबपोशों ने किया वारदात को अंजाम, घायल व्यापारी अस्पताल में भर्ती

रायपुर। राजधानी के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। भोर में लगभग 5 बजे तीन नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी पर चाकू और हथौड़ी से हमला कर ₹500 नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना उस वक्त हुई जब कारोबारी महावीर ढीढी अपनी दुकान के लिए भुट्टे लेने मंडी जा रहे थे। तभी राज्योत्सव मैदान के पास लुटेरों ने उन्हें घेरकर उन पर लोहे की रॉड, हथौड़ी और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को अभनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

महावीर ढीढी सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में सब्जी की दुकान लगाते हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी वे सुबह साज-सामान लेने निकले थे, लेकिन इस बार वे अपराधियों का निशाना बन गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी इसी प्रकार की लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपराधियों तक पुलिस की पहुँच अब तक नहीं हो पाई है। बार-बार हो रही वारदातों से लोगों में भय और आक्रोश है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राखी थाना पुलिस घटनास्थल की आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।