हरेली पर्व पर शांति बनाए रखने दुर्ग पुलिस का विशेष अभियान, 37 पर हुई कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी पर बड़ी कार्रवाई, शराब समेत ₹28,000 से अधिक की सामग्री जब्त
हरेली पर्व के दौरान दुर्ग पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री और शराब पीकर सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 37 प्रकरण दर्ज किए गए। जब्त शराब और नगदी की कुल कीमत ₹28,180 आंकी गई है।
दुर्ग। हरेली पर्व के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा 24 जुलाई को एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शराब की अवैध बिक्री एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
पुलिस की छापामार कार्रवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 37 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से कई आरोपी सार्वजनिक शांति भंग करते हुए पाए गए। आरोपियों के कब्जे से 16 पौव्वा अंग्रेजी शराब, 103 पौव्वा देसी मसाला शराब, 99 पौव्वा देसी प्लेन शराब तथा ₹2,490 नगद जब्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹28,180 आंकी गई है।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि इन आरोपियों को गुंडा-बदमाशों की सूची में शामिल किया जाएगा, ताकि भविष्य में उनकी निगरानी की जा सके। साथ ही, अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और नागरिक सुरक्षित महसूस करें।